पीयूष वालिया
भीमगोड़ा के निकट काली मंदिर के पास लगातार पहाड़ से मलबा गिरना जारी।ट्रेक की सफाई के साथ साथ मलबा भी बार बार गिर रहा है नीचे।मलबे के कारण रोकी गई हैं कई ट्रेनें। थोड़ी देर पूर्व एसडीएम पूरणसिंह राणा व रेलवे अधिकारियों ने किया घटना स्थल का निरीक्षण। लगातार बारिश के कारण नहीं रुक रहा पहाड़ी से मलबे का गिरना। प्रायः बारिश में मलबे के कारण बाधित हो जाता है