मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत रोस्टर अनुसार विकास खंड बहादराबाद की कुल 15 ग्राम पंचायतों में शिला फलकम की स्थापना की गई

0
150

पीयूष वालिया

आज दिनांक 09/08/2023 को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत रोस्टर अनुसार विकास खंड बहादराबाद की कुल 15 ग्राम पंचायतों में शिला फलकम की स्थापना की गई, व मिट्टी अथवा मिट्टी का दिया लेकर पंचप्रण शपत ली जाएगी, इसके साथ ही उपरोक्त 15 ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, व् प्रत्यक ग्राम पंचायतों में अमृत वाटिका बनाई गई। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में झंडा रोहण एवम राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। विकास खंड बहादराबाद की शेष 65 ग्राम पंचायतों में भी रोस्टर अनुसार दिनांक 15 अगस्त 2023 तक उपरोक्त कार्येक्रम आयोजित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here