चोरी की योजना बना रहे 07 को धर दबोचा

0
106

पीयूष वालिया 

 

चोरी की योजना बना रहे 07 अभियुक्तो को पुलिस टीम ने धर दबोचा

 

 

दिनांक 12-08-2023 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा  चोरी की योजना बना रहे 7 अभियुक्तों 1-सागर पुत्र दीपक निवासी झुग्गी झोपड़ी हरिपुर कला सूरजपुर कालोनी रायवाला देहरादून दून उम्र 24 वर्ष 2-राजन वर्मा पुत्र हरिओम वर्मा निवासी फतेगज फरीदपुर जिला बरेली हाल निवासी चण्डी घाट हरिद्वार उम्र 23 वर्ष 3-विक्की पुत्र सुनील निवासी भीमगोड़ा हरिद्वार उम्र 22 वर्ष 4-निखिल पुत्र राकेश निवासी माधोपुरम टीपी नगर मेरठ उत्तर प्रदेश हाल लालजीवाला हरिद्वार को स्थान नये संजय पुल के पास से मय चार अदद ब्लैड कटर के साथ गिरफ्तार किया गया है l

 

 अभियुक्त गणों  के विरुद्ध कोतवाली नगर हरिद्वार पर मु0अ0स0 543/23 धारा 401 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

 

 दूसरी पुलिस टीम द्वारा स्थान शिवपुल हरकी पैडी से अभियुक्त 1- आदित पुत्र तारू ताते निवासी राजपुर थाना सबीर पटना बिहार उम्र 19 वर्ष

2- किशन पुत्र बाबू लाल निवासी ग्राम ढबुआ थाना ढबुआ फरीदाबाद हरियाणा

3- दीपक बाल्यमीकि  पुत्र महिपाल बाल्यमीकि निवासी गजराना थाना छल्जेर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष को मय 03 अदद ब्लैड कटर के साथ गिरफ्तार किया गया है।

 

उक्त  के विरूद्ध कोतवाली हाजा पर मु0अ0स0 546/23 धारा 401 भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई ल

 

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1-सागर पुत्र दीपक निवासी झुग्गी झोपड़ी हरिपुर कला सूरजपुर कालोनी रायवाला देहरादून दून उम्र 24 वर्ष

2-राजन वर्मा पुत्र हरिओम वर्मा निवासी फतेगज फरीदपुर जिला बरेली हाल निवासी चण्डी घाट हरिद्वार उम्र 23 वर्ष

3-विक्की पुत्र सुनील निवासी भीमगोड़ा हरिद्वार उम्र 22 वर्ष 

4-निखिल पुत्र राकेश निवासी माधोपुरम टीपी नगर मेरठ उत्तर प्रदेश हाल लालजीवाला हरिद्वार उम्र 22 वर्ष

5- आदित पुत्र तारू ताते निवासी राजपुर थाना सबीर पटना बिहार  उम्र 19 वर्ष 

6- किशन पुत्र बाबू लाल निवासी ग्राम ढबुआ थाना ढबुआ फरीदाबाद हरियाणा 

7- दीपक बाल्यमीकि  पुत्र महिपाल बाल्यमीकि निवासी गजराना थाना छल्जेर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 22

 

 

*बरामदगी-*

1-07 अदद ब्लैड कटर

 

*पुलिस टीम-*

 

1-अ0उ0नि0र राधाकृष्ण रतूड़ी

2-का579 रमेश चौहान 

3-का 855 खुशीराम

4-का 1280 चेतन

5- कानि0 124 शिवशंकर 

6-कानि0 329 नवीन क्षेत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here