पीयूष वालिया
टायर फटने से परेशान दंपत्ति की हरिद्वार पुलिस बनी मददगार
*जैक और पाने की मदद से टायर बदल दंपत्ति को किया रवाना*
*मदद मिलने पर गुजरात से आयी दंपत्ति ने जताया आभार*
*कोतवाली नगर हरिद्वार*
आज प्रातः लगभग 4:00 बजे शंकराचार्य चौक से हरिद्वार की तरफ तिरछे पुल के पास गुजरात से आयी एक दंपति की गाड़ी का टायर भ्रष्ट हो गया। मदद मांगने के काफी प्रयास करने पर भी कहीं से मदद न मिलने पर निराश हताश दंपत्ति को देख वहां से गुजर रही हरिद्वार पुलिस की पैट्रोलिंग कार में तैनात हेड कांस्टेबल सूरजपाल सिंह व कांस्टेबल शंकर लाल वर्मा ने अपनी गाड़ी से जैक और पाना लेकर टायर चेंज किया। मदद मिलने पर हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त कर गुजराती दंपत्ति अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।