पीयूष वालिया अर्चना धींगरा
नाबालिग लड़की को भगाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
नाबालिक सकुशल बरामद, मुकदमें में विवेचक ने पोक्सो एक्ट की धाराओं में की बढ़ोत्तरी
*थाना पथरी*
दिनांक 17.4.2023 को फेरूपुर पथरी निवासी व्यक्ति द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर थाना पथरी में मु.अ.सं. 150/23 घारा-363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना SI करुणा रौंकली के सुपुर्द की गई।
विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा लड़का व लड़की को लक्सर रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया। दर्ज मुकदमे में धारा 366 भादवि व 11(4)/12 पोक्सो एक्ट बढ़ाई गई। बरामद लड़का व लड़की को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
राबिन पुत्र सतीश निवासी गंगदासपुर फेरूपुर थाना पथरी हरिद्वार
_*पुलिस टीम*_
1- SI करुणा रोकंली
2- कां जयपाल
3- कां आदेश
4- म.कां प्रियंका
5- कां वसीम (CIU रूड़की)