पुलिस ने सनसनी लूट की घटना कारित करने वाले शातिर लूटेरों को 24 घण्टे के भीतर धर दबोचा

0
340

पीयूष वालिया

पुलिस ने सनसनी लूट की घटना कारित करने वाले शातिर लूटेरों को 24 घण्टे के भीतर धर दबोचा

 

*अभियुक्त नशे के आदि होने के कारण अपनी जरुरतों की पूर्ती करने हेतु दिया था लूट की घटना को अंजाम*

 

*लूटेरो ने प्रेमी युगल के साथ लाठी-डण्डो से मारपीट कर लगभग 70,000/ रूपये व मोबाईल की की थी लूट* 

 

*पुलिस ने दो लुटेरों को धर दबोचते हुए, कब्जे से कुल 65000/- रूपये नगद व कागजात बरामद कर तीसरे अभियुक्त की तलाश जारी*.

 

*घटना छोटी हो या बड़ी उसका अनावरण करना बहुत आवश्यक है, अपराधी को उसके अपराध की सजा दिलाना पुलिस की है प्राथमिकता -एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल*  

 

*थाना श्यामपुर*

 

दिनांक 14-11-23 को थाना श्यामपुर ,चौकी चण्डीघाट क्षेत्रान्तर्गत नामिम गंगे घाट के पास काली माता मंदिर के पीछे सुनसान जगह पर रॉनी माटा अपनी महिला मित्र के साथ बैठा हुआ था तभी समय करीब 6.30 बजे 03 अज्ञात अभियुक्तो द्वारा रॉनी माटा के सिर पर लाठी-डण्डो से वार कर घायल कर उसकी जेब मे रखे 70,000/ रूपये व मोबाईल ,पैन कार्ड व आधार कार्ड लूट कर भाग गये जिससे पीडित बामुशकिल बचकर अपनी महिला मित्र के मोबाईल से डॉयल 112 पर सूचना दी जिस पर तत्काल मौके पर पुलिस ने पंहुचकर पीडित के बिना देरी के अस्पाताल भेजा गया, पीडित के भाई केसर माटा की तहरीर पर अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। 

 

उक्त घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई चूंकि घटनास्थल के आस-पास विश्व प्रसिद्ध माँ चण्ड़ीदेवी मन्दिर और दक्षिणकाली मन्दिर स्थित है जहाँ पर देश-दुनिया से काफी संख्या में यात्री भी आते-जाते रहते है। उपरोक्त घटना का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर गठित टीम को महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। घटनास्थल के आस-पास काफी अंधेरा होने के कारण और सीसीटीवी कैमरों की संख्या कम होने के कारण पुलिस के सामने उक्त घटना का खुलासा करने की एक चुनौती थी। 

 

पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के खुलासे हेतु मेनुवल तरीके अपनाते हुये अभियुक्तों की तलाश हेतु पूर्व में लूट, चोरी में लिप्त अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित करते हुए तकनिकी उपकरणों की सहायता लेते हुए 4.2 हाईवे पर चैकिंग के दौरान अभि0 भीम पुत्र उत्तम पासवान निवासी चण्डीघाट थाना श्यामपुर हरिद्वार स्थाई पता ग्राम सुल्तान गंज थाना सुल्तान गंज जिला भागल पुर बिहार उम्र 21 वर्ष 2. शेखर पुत्र घनश्याम सैनी न वासी राम किशोर चण्डीघाट थाना श्यामपुर हरिद्वार मूल पता ग्राम हल्दौर थाना हल्दौर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 18 वर्ष को चण्ड़ीघाट क्षेत्र से धर दबोचा। अभि0 भीम की जामा तलाशी मे पीडित का पैन कार्ड व 32,500/- रु0 बरामद हुए व अभि0 शेखर की जामा तलाशी मे रु0 32500/- रु0 बरामद हुए। 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here