पीयूष वालिया
ई रिक्शा की बैटरी चोरी करने के मामले में दो दबोचे
8 बैटरी और घटना में प्रयुक्त ई रिक्शा बरामद
हरिद्वार, 16 जून। ई रिक्शा की बैटरी चोरी करने के मामले की जांच कर रही ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ई रिक्शा की 8 बैटरी व घटना में प्रयुक्त ई रिक्शा बरामद की है। पुलिस के अनुसार मौहल्ला मालियान निवासी भोला कुमार ने तहरीर देकर घर के बाहर खड़ी उसकी ई रिक्शा की बैटरी चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद बाजार चैकी प्रभारी एसआई आशीष नेगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रेगुलेटर पुल के पास से विष्णुकान्त पुत्र अरुणकान्त तिवारी निवासी शिव विहार लाल मंदिर ज्वालापुर व समद पुत्र सनव्वर निवासी मोहल्ला हज्जावान ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों के कब्जे से 8 बैटरी व घटना में प्रयुक्त ई रिक्शा बरामद की गयी। पुलिस टीम में एसआई आशीष नेगी के साथ हेडकांस्टेबल हिमेशचंद्र, कांस्टेबल नरेंद्र राणा, हेमंत पुरोहित, बृजमोहन, ताजवर चैहान शामिल रहे।