विकास के नए आयाम स्थापित करेगा बजट-डा.सुनील बत्रा

0
39

पीयूष वालिया 

हरिद्वार, 1 फरवरी। शिक्षाविद एवं आर्थिक मामलों के जानकार एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य प्रोफसर सुनील कुमार बत्रा ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट को संतुलित और विकास के नए आयाम स्थापित करने वाला करार दिया है। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए डा.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट में शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा गया है। जहां एक और शिक्षा के लिए 28 फीसदी बजट  देने की बात की गई है, वहीं दूसरी तरफ सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारी के रोकथाम के लिए 9 से 14 साल की बच्चियों के टीकाकरण की पहल निश्चित रूप से एक स्वस्थ और सशक्त युवा भारत की ओर बढ़ता कदम है। नैनो यूरिया की तर्ज पर नैनो डीएपी के प्रयोग हेतु परियोजना लाना भी कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को अधिक मजबूती  प्रदान कर देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाएगा। कुल मिलाकर यह अन्तरिम बजट विकास के नये आयाम स्थापित करने की दिशा में उल्लेखनीय भूमिका  का निर्वाह करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here