पीयूष वालिया
हरिद्वार, 23 नवम्बर। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लकसर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर स्मैक बरामद की है। लक्सर रायसी रोड़ से गिरफ्तार किए गए आरोपी उस्मान पुत्र शहीद निवासी खण्डजा कुतुबपुर के कब्जे से 12.60 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रोनिक तराजू व सात सौ रूपए बरामद हुए हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी खुद भी स्मैक पीने का आदी है तथा स्मैक पीने व बेचने के लिए गांव के ही इकराम उर्फ भूरा से खरीदता है। पुलिस ने इकराम की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीम में एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई हरीश गैरोला, हेडकांस्टेबल रियाज अली, हेडकांस्टेबल पंचम प्रकाश शामिल रहे