भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर महिलाओं को सिलाई मशीन भेेंट की

0
49

पीयूष वालिया

भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर महिलाओं को सिलाई मशीन भेेंट की
हरिद्वार, 10 जुलाई। भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर वैध एमआर शर्मा के नेतृत्व में तीन जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की गयी। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष नरेश जैनर ने मंच संचालन करते हुए कहा कि संस्था लगातार जरूरतमंद लोगों का सहयोग करती रहेगी। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि संस्था अपने पांच सूत्र संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण पर चलते हुए किसी भी जरूरतमंदों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य समाजसेवा है। इसी कड़ी में तीन महिलाओं ममता, ज्योति और सपना को सिलाई मशीन दी गई है, ताकि वह सिलाई का कार्य कर घर का खर्च चला सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वैध एमआर शर्मा ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सभी से समाज के जरूरतमंद वर्ग की सेवा में बढ़चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। इस दौरान उजम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के जवानों के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर एसके गुप्ता, आदर्शपाल सिंह तोमर, राजेंद्र दत्ता, सुरेश जैनर, रमाकांत हरलालका, जगदीशलाल पाहवा, राजन भारद्वाज, भगीरथ पाहवा, खेमचंद शर्मा, पुष्पा शर्मा, शुभम शर्मा, सुशीला शर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here