जिला स्तरीय पेनसैक सिलाट कैंप का आयोजन किया

0
73

पीयूष वालिया

जिला स्तरीय पेनसैक सिलाट कैंप का आयोजन किया
हरिद्वार, 13 मई। शिवालिक नगर कम्यूनिटी सेंटर फेस-1 में आयोजित जिला स्तरीय पेनसैक सिलाट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप मे 100 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कैंप में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के स्टेट चीफ एवं पेनसैक सिलाट एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों को इंडोनेशियन मार्शन आर्ट पेनसैक का प्रशिक्षण दिया। कैंप का उद्घाटन शिवडेल स्कूल के चेयरमैन शरदपुरी ने किया। खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वामी शरदपुरी महाराज ने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। सभी को खेलों में प्रतिभाग अवश्य करना चाहिए। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के स्टेट चीफ एवं पेनकैक सिलाट एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार चौधरी ने बताया कि कैंप में पेनसैक सिलाट एसोसिएशन के स्टेट सचिव बबलू दिवाकर, उत्तराखंड पुलिस के कोच हेमंत कानियाल और रितिक ने भी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी। शिवडेल स्कूल जगजीतपुर के प्रिंसिपल अरविन्द बंसल ने सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने बताया कि पेनसैक सिलाट इंडोनेशिया की मार्शल आर्ट है। पेनसैक सिलाट के प्रशिक्षण और नियमित अभ्यास से शरीर मजबूत होता है और तनाव दूर करने में भी मदद मिलती है। इस अवसर पर श्वेता, सुमन चौधरी, जयप्रकाश शर्मा, संगम पाठक, संजय शर्मा, निहाल शर्मा, शिवम शर्मा, राजमती देवी, कुलश्रेष्ठ, गौरव, मुजम्मिल, मुन्तज़ा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here