रोहालकी किशनपुर ग्रामवासियों ने 205 कुन्तल गेहूं और 100 किलो दूध पंतजलि गुरुकुलम के शिलान्यास कार्यक्रम में देने की करी घोषणा ।

0
74

पीयूष वालिया

रोहालकी किशनपुर ग्रामवासियों ने 205 कुन्तल गेहूं और 100 किलो दूध पंतजलि गुरुकुलम के शिलान्यास कार्यक्रम में देने की करी घोषणा ।

 

बहादराबाद | पतंजलि में नव निर्मित गुरुकुलम के शिलान्यास में आगामी 6 जनवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पतंजलि में पधार रहे हैं जो 250 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले विशाल शिक्षा केंद्र का शिलान्यास करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्य सभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी उपस्थित रहेंगे  l अशोक चौहान चेयरमेन एम टी ग्रुप, मदन कौशिक, स्वामी यतीश्वरानन्द आदि नेता उपस्थित रहेंगे आज बाबा रामदेव ने बहदराबाद क्षेत्र के कई गांव अत्मलपुर बौगला, खेड़ली, रोहालकी किशनपुर, बहादराबाद में पहुंच कर गांव के मोजिज लोगों के साथ सभी ग्रामवासियों को निमंत्रण पत्र बांटे जिसमें गांव के  लोगों ने भी स्वामी बाबा रामदेव का फूल मालाओं से स्वागत किया ओर अपना सहयोग देने की भी बात कही जिसमें खेडली  गांव से 51 कुंतल अनाज, रोहालकी किशनपुर से 205 कुंतल अनाज और गाय का शुद्ध देसी 100 किलो दूध देने की बात कही इस कार्य में और भी अन्य गांव से इसी तरह सहयोग मिल रहा है | इस अवसर पर क्षेत्र से प्रधान विकास चौहान, उपप्रधान मनोज चौहान, पुर्व प्रधान प्रतिनिधि चन्दन चौहान, दिनेश चौहान, बलराम, अजय नम्बरदार, अभिलाष चौहान, अर्जुन सिंह, संदीप कुमार, भारत चौहन, संजीव चौहान, सत्यम, मास्टर दीक्षांत, बसंत सिंह चौहान, दीपांकर चौहान, शैलेन्द्र चौहान, नीरज चौहान, संगीत चौहान, ठाकुर सुशील चौहान, अभिषेक चौहान, उधम सिंह चौहान, योगेश चौहान आदि उपस्थित रहे  l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here