पथरी, ग्रामीण क्षेत्रों में भी परिवहन यूनियनों ने ‘हिट एंड रन’ के नए कानून के विरोध में चक्काजाम कर दिया

0
69

पीयूष वालिया

पथरी, ग्रामीण क्षेत्रों में भी परिवहन यूनियनों ने ‘हिट एंड रन’ के नए कानून के विरोध में चक्काजाम कर दिया। इस कारण सवारी और मालवाहक वाहन न चलने से यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। सड़कों पर लोग सामान लेकर पैदल चलने को मजबूर हुए। विभिन्न चौराहों पर लोग सवारी वाहनों की प्रतीक्षा करते नजर आए। मंगलवार और बुधवार को भी सभी प्रकार के कॉमर्शियल वाहन चक्का जाम पर रहेंगे। यूनियनों ने दुर्घटना पर चालकों को दस साल की सजा और जुर्माने के कानून को रद्द करने की मांग की।

पथरी क्षेत्र के धनपुरा, पदार्था, फेरपुर, शाहपुर, बादशाहपुर, आदि जगहों पर मंगलवार को विभिन्न यूनियनों से जुड़े परिवहन कारोबारियों ने कई स्थानों पर केंद्र के नए कानून के विरोध में प्रदर्शन किया। ट्रेवल्स मालिक नसीर अंसारी ने कहा कि केंद्र सरकार के इस कानून से आम आदमी भी परेशान है। लोगो को रोजमर्रा के सामान लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे गैस सिलेंडर, सब्जियां, आदि चीजे मंहगी हो गई है। जब तक इस कानून को वापस नहीं लिया जायेगा तब तक चक्का जाम रहेगा इस दौरान विरोध प्रदर्शन करने वालो में नसीर अंसारी , हनीस अंसारी, मुर्सलिम मलिक, मेहबूब मलिक, इस्लाम अली , शमशाद अली , शादाब अली , सुंदर सिंह , कुर्बान अली , शमशेर , राम लाल , पिंटू , विशाल कुमार , आदि उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here