झबरेडा में आग की सुचना पर फायर स्टेशन रुड़की एवं फायर यूनिट मंगलौर तत्काल घटनास्थल पर

0
100

पीयूष वालिया

दिनांक 8 जनवरी एवं 9 जनवरी 2024 की देर रात्रि ग्राम बेहड की सैदाबाद थाना क्षेत्र झबरेडा में आग की सुचना पर फायर स्टेशन रुड़की एवं फायर यूनिट मंगलौर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची देखा तो एक बंद पड़ी चरखी के खोई के ढेर में भयंकर आग लगी थी दोनों फायर यूनिट द्वारा दो डिलीवरी होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग को चारों तरफ से पानी की बौछारे मारकर घेरकर कड़ी मेहनत अथक प्रयास से तत्काल ही आग पर काबू पा लिया घना कोहरा हाड़ कपकपाती ठंड होने के बावजूद भी फायर यूनिट कर्मचारियों ने हार नहीं मानी बहुत जल्दी ही आग पर काबू पा लिया आग से खोई जल गई थी अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है उक्त खोई ढेर स्वामी श्री पहल सिंह पुत्र श्री रकम सिंह स्वयं मय परिजनों के मौजूद थे स्वामी द्वारा भी फायर यूनिट के कार्यों की सराहना एवं प्रशंसा की गई थाना झबरेड़ा का पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था घटना के संबंध में तत्काल ही कंट्रोल रूम रुड़की को भी अवगत करा दिया गया है वाद अग्निशमन कार्य उपरांत फायर यूनिटे रात्रि ही अपने स्टेशन उपस्थित हुई 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here