ब्यूरो हरिद्वार
कुंभ स्नान से पूर्व ब्रह्मपुरी हरिद्वार क्षेत्र में नवीनीकरण के नाम पर 10 माह पहले तोड़ी गई रेलवे पुलिया जल्द बननी आवश्यक है यह रेलवे पुलिया 50 वर्ष से पुरानी थी जिसमें करीब ब्रह्मपुरी क्षेत्र के 20000 की जनसंख्या का इस ब्रिज से आना जाना था अब वह पुलिया निर्माण के नाम पर तोड़ दी गई जिससे बुद्दे बच्चे माता बहने रेल की पटरी पार करने पर मजबूर है पुलिया के ना होने से कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है यह पुलिया सिद्ध बननी चाहिए पूर्व में डीआरएम तरुण प्रकाश जी को भी ज्ञापन दिया गया और आशुतोष गंगल जी को भी जो मुरादाबाद मंडल के अधिकारी हैं वरिष्ठ समाजसेवी मनीष गुप्ता जी कहते हैं अगर पुलिया निर्माण नहीं करी गई तो क्षेत्रवासियों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व में वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी मनोज राणा रामवीर अभिजीत बैनर्जी मनीष सैनी राजकुमार मिश्रा प्रवीण शर्मा विशाल शेट्टी और हमारे सब के आदरणीय गोपाल कृष्ण बडोला आदि उपस्तित थे