पीयूष वालिया
पुलिस एवं मौहल्ला समिति की बैठक का आयोजन किया
हरिद्वार, 10 जनवरी। रानीपुर कोतवाली पुलिस मोहल्ला समिति एवं थाना सिडकुल पुलिस मोहल्ला समिति की एक मीटिंग शिवालिक नगर क्षेत्र में संपन्न हुई। बैठक में यातायात से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में आए सुझावों में बीएसएनएल तिराहा से लेकर शिवालिक नगर चैक तक मार्केट में दोनों तरफ सफेद पट्टी लगाने पर सहमति बनी। जिससे कि यातायात सुचारू रूप से चल सके तथा तेज आवाज वाली बुलेट एवं अन्य दोपहिया वाहनों की चेकिंग कर अंकुश लगाया जाए एवं जितने भी बड़े वाहन अथवा स्कूल बसें क्षेत्र में चलती हैं उनमें लगे प्रेशर हॉर्न को भी चेक करके बंद कराया जाए तथा शिवालिक नगर में लगने वाले बुधवार की सप्ताहिक पीठ बाजार में चेकिंग एवं लगातार गस्त सुचारू रूप से चल सके और वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगे। बैठक में एसआई सोहन सिंह, एसआई दीवान सिंह तोमर, हेडकांस्टेबल विकास उप्रेती, एसआई नीरज मेहरा, धर्मेंद्र बिश्नोई हरिओम चैहान, विवेक चैधरी, आशीष पाठक, तौकीर अहमद, अनिल कुमार कश्यप, सुरेंद्र चैहान, शुभम कश्यप, उपेंद्र शर्मा, जुनैद खान, हरेंद्र चैधरी, आशुतोष पांडे, अमित भट्ट, हिमांशु अहलावत आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे