समाजसेवी स्व.सुशील कुमार गुप्ता की स्मृति में किया रक्तदान शिविर का आयोजन

0
25

पीयूष वालिया 

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं-हर्ष कुमार गुप्ता

प्रेरणादायी है स्व.सुशील कुमार गुप्ता का जीवन-अशोक अग्रवाल

हरिद्वार, 10 जनवरी। समाजसेवी स्व.सुशील कुमार गुप्ता के जन्म दिवस पर उनकी स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अवधूत मंडल आश्रम के समीप होटल में ब्लड वाॅलिंटियर हरिद्वार, सेतु फाउण्डेशन एवं श्री वैश्य बंधु समाज के सहयोग से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 55 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक की चिकित्सीय टीम ने रक्तदान प्रक्रिया को संपन्न कराया। स्व.सुशील कुमार गुप्ता के पुत्र हर्ष कुमार गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए पिता द्वारा स्थापित समाज सेवा की परंपरा का आगे बढ़ाते हुए उनके जन्म दिवस पर उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। हर्ष कुमार गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के जीवन की रक्षा करता है। सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने स्व.सुशील कुमार गुप्ता को नमन करते हुए कहा कि सभी को उनके जीवन से समाज सेवा की प्रेरणा मिलती है। सभी को निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा में योगदान करना चाहिए। अशोक अग्रवाल ने बताया कि श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र की महिला विंग ने भी रक्तदान में बढ़चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी को निभाया। अर्चना गुप्ता एवं सरिता त्रिपाठी ने कहा कि आज के परिवेश में महिलाएं भी प्रत्येक क्षेत्र में पुरूषों की भांति अपनी भूमिका निभा रही हैं। रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ी संख्या में रक्तदान किया। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। शरीर में नए रक्त का संचार होता है। रक्तदान कर ही रक्तकोष की कमी को दूर किया जा सकता है। इस अवसर पर माध्विक मित्तल, मनीष लखानी, अनिल अरोरा, विक्रम गुलाटी, अर्चना अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, मुदित तायल, नमित गोयल, अरविन्द गोयल, पराग गुप्ता, पीयूष गुप्ता, सरिता गुप्ता, तुषार गाबा, अंकित नेगी, सरवजीत सिंह, राज अरोरा, नवीन जुनेजा, पुष्कर तिवारी, गौरव गोयल आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here