22 जनवरी को होगा भारत के नए आध्यात्मिक युग का शुभारंभ-कुलदीप वालिया

0
112

पीयूष वालिया

राम लला के मंदिर में विराजमान होने पर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

22 जनवरी को होगा भारत के नए आध्यात्मिक युग का शुभारंभ-कुलदीप वालिया

हरिद्वार, 21 जनवरी। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में राम लला के विराजमान होने को लेकर पूरे देश में उत्साह और हर्ष का माहौल है। देश में अनेक धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। सोमवार को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जगजीतपुर स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष कुलदीप वालिया ने कहा कि भगवान श्रीराम जन-जन के आराध्य हैं। सदियों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है। 22 जनवरी को राम लला के मंदिर में विराजमान होने के साथ भारत के नए आध्यात्मिक युग का शुभारंभ होगा। सभी को इस अवसर को पूरी भव्यता के साथ पर्व के रूप में मनाना चाहिए। कुलदीप वालिया ने बताया कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज की प्रेरणा से अयोध्या में श्रीराम मंदिर में राम लला के विराजमान होने के अवसर पर श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। बैण्ड बाजों और सुन्दर झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर पूरे जगजीतपुर का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पर आकर संपन्न होगी। रूद्रांश जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष रजनी वालिया ने बताया कि भव्य शोभायात्रा के आयोजन के साथ श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर में श्रीराम लला के विराजमान होने के अवसर पर सभी को भगवान श्रीराम के चरित्र को आत्मसात कर आदर्श समाज की स्थापना का संकल्प लेना चाहिए। रजनी वालिया ने बताया कि मूर्ति स्थापना और शोभायात्रा में निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी सहित बड़ी संख्या में संत और श्रद्धालुजन भाग लेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here