पीयूष वालिया
देहरादून
भारत के नए आध्यात्मिक युग का शुभारंभ-अजय वालिया
मूर्ति स्थापना और शोभायात्रा
अयोध्या में श्रीराम मंदिर में राम लला के विराजमान होने को लेकर पूरे देश में उत्साह और हर्ष का माहौल है। देश में अनेक धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। सोमवार को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिर में भगवान श्रीराम मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। बैण्ड बाजों और सुन्दर झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर पूरे। भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पर आकर संपन्न होगी अजय वालिया ने बताया कि भव्य शोभायात्रा के आयोजन के साथ श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर में श्रीराम लला के विराजमान होने के अवसर पर सभी को भगवान श्रीराम के चरित्र को आत्मसात कर आदर्श समाज की स्थापना का संकल्प लेना चाहिए।