पीयूष वालिया
डेयरी फार्म में घुसे गुलदार को कुत्तों ने किया घायल
वन विभाग की टीम ने घायल गुलदार को रेस्क्यू किया
हरिद्वार, 1 जून। जंगली जानवरों का आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला लगातार जारी है। बीती रात जंगल से निकलकर एक गुलदार बहादराबाद क्षेत्र में एक डेयरी फार्म में घुस आया। कुत्तों का शिकार करने के इरादे से डेयरी फार्म में घुसे गुलदार और कुत्तो के बीच जमकर संधर्ष हुआ। कुत्तों ने हिम्मत दिखाते हुए गुलदार का झटकर सामना किया और गुलदार को घायल कर दिया। कुत्तों के जवाबी हमले से गुलदार बुरी तरह डर गया और कमरे में रखी अलमारी पर जाकर बैठ गया। गुलदार घुसने की सूचना पर डेयरी फार्म स्वामी अमित चैहान मौके पर पहुंचे और गुलदार को कमरे में बंद कर दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और गुलदार को रेस्क्यू किया। अमित चैहान ने बताया कि डेयरी फार्म की रखवाली के लिए उन्होंने जर्मन शेफर्ड नस्ल के दो कुत्ते सिंबा और ब्रेंडी नाम के दो कुत्ते पाले हुए हैं। डेयरी फार्म में गुलदार घुसने की सूचना मिलने पर जब वे मौके पर पहुंचे तो कुत्तों और गुलदार के बीच संघर्ष चल रहा था। उन्होंने आवाज दी तो कुत्ते कमरे से बाहर आ गए। इसके बाद उन्होंने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और वन विभाग को सूचना दी। वन रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि कुत्तों का शिकार करने के लिए क्षेत्र में आए गुलदार को रेस्क्यू करने के लिए उसे दो बार ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश की गयी। लेकिन ट्रेंकुलाइज नहीं होने पर पिंजरा लगाकर उसे पकड़ा गया। फिलहाल गुलदार को चिड़ियापुर स्थित रेस्क्यू सेंटर में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है।
फोटो नं.4-डेयरी फार्म में घुसा गुलदार
—————————————————-