पीयूष वालिया
*टप्पेबाजी की घटना का हरिद्वार पुलिस ने किया सफल खुलासा*
*टप्पेबाज महिला आयी गिरफ्त में, ज्वैलरी खरीदने आयी महिला के बैग से उड़ाए थे ₹200000/‐*
*ज्वालापुर पुलिस ने संदिग्ध महिला को टप्पेबाजी के एक लाख अस्सी हजार के साथ दबोचा*
*टप्पेबाजी की घटनाओं में महिलाओं की भूमिका गंभीर विषय है, हमारी टीमें ऐसी हर भूमिका को जांच रही हैं – एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल*
कोतवाली ज्वालापुर पर वादी श्रवण कुमार पुत्र बलवीर सिंह निवासी इंद्रलोक कॉलोनी सेक्टर 6 कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध दिनांक 19/01/2024 विष्णु ज्वेलर्स की दुकान सर्राफा बाजार कोतवाली ज्वालापुर से बैग के अंदर से ₹200000 चोरी कर ले जाने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 64/2024 धारा 380 भा0द0वि पंजीकृत किया गया।
जनपद हरिद्वार में घटित चोरी, नकबजनी एवं टप्पेबाजी की घटनाओं का जल्द खुलासा करने के संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर गठित पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर लगातार कैमरो से पीछा करते हुए मुखवीर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया।
कड़ी सुरागरसी पतारसी कर मुखवीर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने दिनांक 24/2024 को 01 संदिग्ध महिला मुन्नी को मोहल्ला मेहतान कोतवाली ज्वालापुर से टप्पेबाजी के 02 लाख रुपए में से ₹180000/- के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की। मुकदमे में धारा 411 ipc की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्ता को बाद आवश्यक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।