वाट्सअप, फेसबुक आदि इंटरनेट माध्यमों से बच्चों को अपराध की तरफ धकेलते हैं अपराधी-एडवोकेट ललित मिगलानी

0
32

पीयूष वालिया

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को दी कानून की जानकारी

वाट्सअप, फेसबुक आदि इंटरनेट माध्यमों से बच्चों को अपराध की तरफ धकेलते हैं अपराधी-एडवोकेट ललित मिगलानी

हरिद्वार, 31 जनवरी। भारतीय जागरूकता समिति की और से ट्रैफिक पुलिस, एआरटीओ के सहयोग से नवोदय नगर स्थित सेंट थोमस स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में परिवहन कर अधिकारी हरिद्वार वरुणा सैनी एवं रविन्द्र सैनी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर हरिद्वार सुशील रावत एवं जगदीश पन्त तथा समिति के अध्यक्ष हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी उपस्थित रहे। अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बच्चो से कानून की जानकारी साझा करते हुये उन्हें नशे, साइबर क्राइम एवं ट्रैफिक के नियमो की जानकारी दी। मिगलानी ने बताया की आज कल अपराधी वाट्सअप, फेसबुक आदि इंटरनेट माध्यमों से बच्चो को लुभाने का प्रयास कर उनको अपराध की तरफ धकेलते है। कभी आपके परिचित बन कर आपसे पैसे की मांग करते है। तो कभी फोन पिन, ओटीपी मांगते है। जैसे ही कोई इनका शिकार बनता है उसके बैंक से सारे पैसे निकाल देते हैं। इसलिये इनसे सतर्क रहना आवश्यक है। मिगलानी ने कहा कि नशा मानव शारीर के नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है जिससे इन्सान कमजोर और अंत में खत्म हो जाता है। नशा लेना एवं बेचना कानून में अपराध है। इसलिए नशे से हमेशा दूर रहें। 

ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुशील रावत एवं् जगदीश पन्त ने बताया कि वाहन चलाते हुए हमेशा हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग जरुर करे। नाबालिक द्वारा वाहन चलाते पकड़े जाने पर 25 हजार रूपए तक का जुर्माना, गाड़ी सीज व अभिभावक को जेल का प्रावधान है।

परिवहन कर अधिकारी हरिद्वार वरुणा सैनी एवं रविन्द्र सैनी ने बताया कि वाहन चलाते वक्त आपके पास वाहन की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, लाइसेंस, इन्शोरेंस आदि दस्तावेज अवश्य होने चाहिये। दस्तावेज न पाए जाने पर चालान भुगतना पड़ सकता है। 18 वर्ष से कम आयु में वाहन चलाने की अनुमति नहीं है। चार पहिया वाहन को हमेशा लो बीम पर चलाना चाहिए। स्कूल के डायरेक्टर राहुल एवं प्रिंसिपल बीटा गर्ग ने समिति के कार्यो की सरहाना की और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

शिविर में विनोद शर्मा, अरुण कुमार पाठक, विनीत चैहान, अनिल कुमार, स्कूल स्टाफ व कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्रों ने प्रतिभाग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here