व्यापारियों ने की काॅरीडोर योजना में व्यापारी हितों का ध्यान रखने की मांग

0
199

पीयूष वालिया

व्यापारियों ने की काॅरीडोर योजना में व्यापारी हितों का ध्यान रखने की मांग

हरिद्वार, 31 जनवरी। महानगर व्यापार मंडल ने व्यापारी हितों का ध्यान रखते काॅरीडोर की डीपीआर तैयार करने की मांग की है। इस संबंध में महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने व्यापारियों के साथ नगर विधायक मदन कौशिक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया। सुनील सेठी ने कहा कि प्रत्येक वर्ग के व्यापारी के व्यापार हितों का ध्यान रखते हुए काॅरिडोर की डीपीआर तैयार की जानी चाहिए। साथ ही हरिद्वार की पौराणिकता का भी ध्यान रखा जाए। सुनील सेठी ने कहा कि हरिद्वार एक सीधी रेखा में बसा छोटा सा शहर है। जिसके एक तरफ गंगा दूसरी तरफ पहाड़ है। डीपीआर तैयार करने सेपूर्व सभी संस्थाओं, व्यापार मंडलों, धर्मशाला, होटल एसोसिएशन, जनप्रतिंधियों से वार्ता की जाए। उन्होंने कहा कि गंगा किनारे खाली जमीन पर घाटों पर विस्तार व  अन्य स्थानों कर खाली पड़ी जमीनों पर भव्य निर्माण कर आने वाले श्रद्धालुओं को एक अच्छी व्यवस्था दी जा सकती है। जिससे किसी का भी कोई नुकसान न हो। महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि हरिद्वार का पूरा व्यापार यात्रियों पर ही निर्भर है और हरिद्वार के व्यापारी कई पीढ़ियों के जमाए व्यापार से अपना घर चलाते हैं। सरकार को व्यापारी हितो का ध्यान रखते हुए काॅरिडोर की डीपीआर तैयार करने के निर्देश देने चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालो में व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, सोनू चैधरी, एसएन तिवारी, भूदेव शर्मा, राकेश सिंह, अनिल कुमार, मनोज ठाकुर, राहुल अरोड़ा, मनोज चैहान आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here