पीयूष वालिया
तथाकथित समाजसेवियों ने कब्रिस्तान के आगे लिखा निजी शब्द मिटा कर सरकार क़ो लगाया चुना
निजी कब्रिस्तान में सरकारी धन से निर्माण कराने के मामले मे एचआरडीए उपाध्यक्ष क़ो शिकायत
हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने हज्जाम बिरादरी के निजी कब्रिस्तान में सरकार को गुमराह कर सरकारी धन से निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाया है। एचआरडीए के उपाध्यक्ष को पत्र देकर मामले की जांच कराने और दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। साथ ही निर्माण कार्य पर रोक और जो कार्य हो गया उसे ध्वस्त कर वसूली करने की मांग उठाई है।
चरणजीत पाहवा ने एचआरडीए के उपाध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर बताया कि ज्वालापुर के मोहल्ला हज्जाबान में रहने वाले हज्जाम बिरादरी के लोगों का हाईवे पर गढ़ी वाली दरगाह के पास निजी कब्रिस्तान है। जहां केवल हज्जाबान के रहने वाले लोगों के मरने पर ही उन्हें दफनाया जाता है। समाज के अन्य किसी जाति के लोगों के मरने पर उन्हें दफनाया जाता है। आरोप लगाया कि कुछ लोगों की ओर से सरकार को भ्रमित कर सरकारी धन से कब्रिस्तान में निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं