आज महिला कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष विमला पाण्डे ने शिवालीक नगर स्थित एक होटल में कार्यकारिणी का विस्तार

0
197

अर्चना धींगरा

आज महिला कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष विमला पाण्डे ने शिवालीक नगर स्थित एक होटल में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए ज़िला महासचिव निर्मला चिलवाल,ब्लाक अध्यक्ष बहादरबाद रानीपुर स्नेहलता चौहान,ज़िला उपाध्याय प्रभा चौहान,ज़िला संगठन मंत्री सन्तोष बिष्ट  व ज़िला सचिव पूनम देवी को बनाया ।

 

 बैठक को सम्बोधित करते हुए महिल कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष विमला पाण्डे ने कहा की भाजपा महिला विरोधी पार्टी है उत्तराखंड राज्य को महिलाओं ने अपने त्याग और बलिदान के दम पर बनाया है और आज राज्य की महिलाओ को भाजपा रक्षा सुरक्षा तक देने में समर्थ नहीं है भाजपा सरकार पूरी तरह विफल हो गई है अब राज्य की जनता और महिलाए विशेष रूप से भाजपा को धरातल पर लाएगी ।

 

बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता चुनाव संचालन समिति आउटरीच कमेटी के प्रदेश सदस्य संजीव चौधरी ने कहा की राज्य की जनता त्रस्त है और युवा बेरोज़गार है और सरकार भ्रष्टाचार के नित नए आयाम ला रही है अब ये डूबता हुआ जहाज़ है और राज्य की जनता आशा भारी नज़र से अब कांग्रेस की और देख रही है आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनना तह है ।

 

बैठक को सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त ज़िला महासचिव निर्मला चिलवाल और ब्लाक अध्यक्ष स्नेहलता चौहान ने कहा की पार्टी ने जो विश्वास हम पर जताया है हम उस पर पूरा खरा उतरेगी और राज्य में कांग्रेस की सरकार बने इस के लिए पूरी मेहनत से कार्य करेगी ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here