पीयूष वालिया
एसएसपी डोबाल ने नताशा सिंह को सोंपी सीओ यातायात की कमान
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा एक बार फिर 2 सीओ व 2 निरीक्षकों क़ो नई जिम्मेदारी सोंपी है, जहाँ काफ़ी दिनों से खाली चल रहे मंगलौर सर्कल की जिम्मेदारी विवेक कुमार को व नताशा सिंह क़ो सीओ यातायात/बुग्गावाला की कमान सोंपी गई है। नताशा सिंह कुछ समय पूर्व ही चमोली से ट्रांसफर हो कर हरिद्वार आयी है। वही, दो यातायात निरीक्षकों क़ो हरिद्वार व रूड़की का यातायात इंस्पेक्टर बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा सीओ ट्रैफिक स्वप्निल मुयाल के जीआरपी ट्रांसफर होने के बाद चमोली से हस्तांतरित होकर आई पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह को सीओ यातायात व बुग्गावाला की कमान सोंपी गई है। साथ ही काफी समय से खाली चल रहे मंगलौर सर्कल की जिम्मेदारी विवेक कुमार को सौंपी गई है। वही, गैर जनपद से ट्रांसफर होकर आए यातायात निरीक्षक सुशील रावत क़ो हरिद्वार व जगदीश पंत को रुड़की का यातायात प्रभारी बनाया गया है।