आज ग्राम डालुवाला कलां में माननीय विधायक श्री सुरेश राठौर जी द्वारा नाला निर्माण कार्य का फीता काटकर शुभारंभ किया

0
279

अर्चना धींगरा  पीयूष वालिया

आज ग्राम डालुवाला कलां में माननीय विधायक श्री सुरेश राठौर जी द्वारा नाला निर्माण कार्य का फीता काटकर शुभारंभ किया l 

इस मौके पर डॉ प्रदीप उपाध्याय महामंत्री, मोहित राठौर, महामंत्री

प्रधान निर्मल सिंह(सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी) अनिल प्रजापति(बुथ अध्यक्ष),अमित धीमान, प्रमोद धीमान, मैंगु सिंह, सुनील कुमार, सोनू उपाध्याय, प्रमाल सिंह, श्रवण कुमार, राजकुमार, बिट्टू सिंह सुरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मोहित कश्यप, सरदार इंद्र सिंह, नैरतू सिंह, जगराम दास, सुशील कुमार, जनेश्वर, सतीश कुमार, सुरेश कुमार, बिजेंद्र कुमार, निरंजन सिंह, मुकुल धीमान, चंद्रमणि शर्मा, अजय, बिनेश कुमार, गुरमीत सिंह, सचिन कुमार, कपिल प्रजापति, प्रदीप धीमान, दिलशाद, मकसूद अली, ऋषिराज, सहदेव सिंह, विनय, जुगेंद्र सिंह, जोनी, सुलेखचंद, भारत भूषण,किशोर पाल, चंदर सिंह एवं समस्त ग्रामवासी आदि मौजूद रहे l

   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here