पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना पथरी का किया गया वार्षिक निरीक्षण

0
85

पीयूष वालिया

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना पथरी का किया गया वार्षिक निरीक्षण

हरिद्वार l

पथरी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा थाना पथरी का वार्षिक निरीक्षण किया गया, वार्षिक निरीक्षण में सेरिमोनीयल, गार्द की सलामी के साथ औपचारिक तौर पर शुरू हुए निरक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना पर उपलब्ध सरकारी संपत्ति का सदुपयोग करने थाना परिसर में खड़े वाहनों की जानकारी लेकर लंबित माल एवं वाहनों के निस्तारण तथा थाना अभिलेख यथा ग्राम अपराध रजिस्टर रंजिश रजिस्टर गुंडा एक्ट रजिस्टर एक्टिव लिस्ट हिस्ट्री शीट रजिस्टर 107/116 सीआरपीसी, 110 सीआरपीसी रजिस्टर को अध्याविधिक करने गुंडा एक्ट में चालान किये गए अपराधियो को जिला बदल करने हेतु पैरवी करने अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने हेतु प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने आगामी लोकसभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने हेतु सभी अपेक्षित कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल पथरी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार फेरपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान आदि उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here