बसपा ने हल्द्वानी घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान न्यायधीश से कराने की मांग की

0
81

पीयूष वालिया

*बसपा ने हल्द्वानी घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान न्यायधीश से कराने की मांग की* 

 

 *देश प्रदेश में एक वर्ग को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है — शहजाद विधायक* 

 

हरिद्वार।  लोकसभा 2024 के चुनाव से पहले देश में डर का माहौल बनाया जा रहा है। उत्तराखंड सहित पूरे देश में एक वर्ग को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है जो लोकतंत्र में उचित नहीं है। ये उद्गार लक्सर विधानसभा से बसपा के विधायक शहजाद ने व्यक्त किए। वे बसपा के प्रदेश कार्यालय पर बसपा कार्यकर्ताओं से रूबरू थे। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र का मजाक उड़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने 4 दिन का समय दिया था तो फिर आनन फानन में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में क्यों लाई गई। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि समाज का एक कट्टरपंथी वर्ग धर्म की आड़ लेकर समाज में द्वेष पैदा कर रहा है। 

 

बसपा के प्रदेश प्रभारी रवि सहगल ने कहा कि हल्द्वानी की घटना से बहन जी भी काफी आक्रोशित हैं और उन्होंने सरकार से उचित कार्यवाही करने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह ने कहा कि हल्द्वानी की घटना निंदनीय है और सरकार को निष्पक्षता पूर्ण कार्यवाही करनी चाहिए। हरिद्वार लोकसभा के प्रभारी सुरेश आर्य ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मुस्लिम समाज को बहुजन समाज के साथ मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा के लोकसभा उम्मीदवारों को जिताने के लिए कमर कस लेनी चाहिए। 

 

बैठक के बाद बसपा नेताओं ने हल्द्वानी घटना की उच्चतम न्यायालय के वर्तमान न्यायधीश से जांच कराने की मांग को लेकर हरिद्वार एसडीएम को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। एसडीएम स्वयं बसपा कार्यालय पर आए और ज्ञापन लिया। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश प्रभारी रवि सहगल, प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल, विधायक शहजाद, मंगलौर विधायक स्व सरवत करीम अंसारी के पुत्र मोंटी रहमान, प्रदेश महासचिव नाथीराम, प्रदीप चौधरी, रतिराम, पवनपाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष युनुस अंसारी, धर्म सिंह, राजदीप मैनवाल, सूरजमल, अमरजीत, इमरान, बलबीर, सुरेश कश्यप आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here