पीयूष वालिया
मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने किया सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन
हरिद्वार, 21 जनवरी। डा.ललित मोहन रयाल कमेटी सिफारिशों को लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील राजौर के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने कूड़ा गाड़ियों के साथ विरोध मार्च निकाला और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील राजौर ने कहा कि डा.ललित मोहन रयाल कमेटी की सिफारिशें लागू करने सहित सफाई कर्मचारियों की अन्य मांगों को लेकर संगठन निंरतर आंदोलन कर रहा है। मुख्यमंत्री सहित तमाम अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से बार-बार अवगत कराने के बावजूद सरकार सफाई कर्मचारियों की मांगों के प्रति उदासीन बनी हुई है। जिसे लेकर सफाई कर्मचारियों में रोष की स्थिति है। सुनील राजौर ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को न तो तय समय पर वेतन मिल रहा है और न ही नियमितीकरण किया जा रहा है। सफाई कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति को बंद कर ठेका प्रथा को बढ़ावा दिया जा रहा है। यदि सरकार जल्द से जल्द मांगों को पूरा नहीं करती है तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। विरोध मार्च और प्रदर्शन में राजू, रमेश, अमित, प्रदीप चैटाला, अमित, गोपाल, सुनील, विशाल बिरला, अनिल कुमार, विनोद, राजेश खन्ना, सागर कांगड़ा, अंकित, विजय कुमार, आकाश चंचल सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी शामिल रहे।