शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी चेतक पुलिस कर्मी भी मौके पर मौजूद

0
67

पीयूष वालिया 

 

आज दिनांक 29 जनवरी 2024 को समय 6:55 पर प्राप्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल मालवीय चौक निकट हेमंत हॉस्पिटल थाना क्षेत्र गंगनहर पहुंची घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो बिजली के हाई टेंशन वायरो  के आपस में टकराने से विद्युत पोल एवं एक स्टडी सेंटर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई थी  फायर यूनिट द्वारा बाल्टी इत्यादि से पानी डालकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया आग से विद्युत पोल में लगे रबर वायर  जल गए थे पास ही स्टडी सेंटर में भी आर ओ कुछ बिजली के उपकरण आदि जल गए थे अन्य कोई जनहानि नहीं हुईं  थाना गनगहर से चेतक पुलिस कर्मी भी मौके पर मौजूद थे घटना के संबंध में कंट्रोल रूम की को भी अवगत करा दिया गया है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here