पीयूष वालिया
आरिफ कुरैशी महासचिव और इरफान कुरैशी बने महानगर कांग्रेस के सचिव
हरिद्वार, 6 मार्च। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने इरफान कुरैशी को महानगर सचिव और आरिफ कुरैशी को महासचिव मनोनीत किया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी नईम कुरैशी ने इरफान कुरैशी और आरिफ कुरैशी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इरफान कुरैशी और आरिफ कुरैशी युवा और कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। उनके अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा। जनसमस्याओं के निराकरण के साथ पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने में भी सहयोग करेंगे। महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी व कार्यवाहक अध्यक्ष अमन गर्ग ने भी आरिफ कुरैशी और इरफान कुरैशी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इरफान कुरैशी और आरिफ कुरैशी ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। उसका निष्ठापूर्वक पालन करते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करेंग