संक्रामक रोगों व जल भराव की रोकथाम हेतु शीघ्र प्रारम्भ करायी जाये नालों की सफाई : अनिरूद्ध भाटी

0
277

अर्चना धींगरा

भाजपा पार्षद दल के उपनेता ने मेयर को पत्र भेजकर की नाला गैंग बनवाने व बड़े नालों की सफाई के टेण्डर कराने की मांग

हरिद्वार, 07 मई। संक्रामक रोगों व जल भराव की रोकथाम हेतु नालों की सफाई शीघ्र प्रारम्भ कराने हेतु भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने मेयर अनिता शर्मा को पत्र भेजकर शीघ्र ही नाला गैंग बनवाने व बड़े नालों की सफाई के टेण्डर कराने की मांग की है।

मेयर को भेजे पत्र में अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते शहर के अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं, ऐसे में शहर की स्वच्छता व सेनेटाइजर का छिड़काव नगर निगम की प्राथमिकता होनी चाहिए। अफसोसजनक स्थिति यह है कि जहां शहर में अनेक स्थानों पर कूड़े के अम्बार लगे हुए हैं वहीं नगर निगम क्षेत्र स्थित अधिकांश नाले कूड़े व मलबे से अटे पड़े है। वर्षा ऋतु दस्तक दे रही है ऐसे में गंदगी व मलबे से अटे हुए नाले जहां डेंगू, मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं वहीं नालों में निकासी का स्थान न होने पर अधिकांश गली-मौहल्लों में जल भराव की विकट स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बलवती हो रही है। उन्होंने कहा कि 30 जनवरी 2021 को आहूत नगर निगम की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव सं. 4 के माध्यम से आपने स्वयं 100 कर्मी नाला सफाई कार्य हेतु रखे जाने का प्रस्ताव रखा था जिसे जनहित में सर्वसम्मति से पारित किया गया था। वहीं पार्षद हितेश कुमार के प्रस्ताव सं. 277 व 278 के माध्यम से शहर के सभी नालांें की प्रत्येक तीन माह में सफाई कराना व नाले की सफाई हेतु 10-10 लोगों की 10 गैंग बनाने का प्रस्ताव रखा गया था उक्त प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से पारित किया गया था। अफसोसजनक स्थिति यह है कि पार्षद के प्रस्ताव पर कार्रवाई होना तो दूर आपने अपने द्वारा दी गये प्रस्ताव जिसे बोर्ड ने पास किया था उस पर भी कार्रवाई करने में आपने रूचि नहीं ली। यही नहीं ना तो अभी तक नाला गैंग बना ना ही अभी तक बड़े नालों की सफाई के लिए टेण्डर की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। जिस कारण आगामी माह में डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियां पनपने के साथ-साथ जल भराव से जान-माल की हानि होने की परिस्थिति पैदा हो सकती है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि मेयर महोदया को अपने पति के दवाब से मुक्त होकर शहरहित में नगर निगम की व्यवस्था को दुरूस्त करना चाहिए। नगर निगम कार्यालय को मेयर पति ने भ्रष्टाचार का अड्डा बना लिया है। मेयर महोदया को स्पष्ट करना चाहिए कि जनवरी में पारित प्र्रस्ताव पर उन्होंने अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की। मेयर पति नालों में घुसकर राजनीति करना तो जानते हैं तो वह मेयर को नाले सफाई कराने की सलाह क्यों नहीं देते। नाले के टेण्डर की देरी में भी भ्रष्टाचार की बू आ रही है। क्या मेयरपति द्वारा नाला सफाई के ठेकेदारों से सौदेबाजी करने के चक्कर में नाले सफाई की टेण्डर प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं हो पा रही है। उन्हांेने कहा कि यदि 1 सप्ताह के भीतर नाला गैंग का गठन व बड़े नाले सफाई की टेण्डर प्रक्रिया नहीं प्रारम्भ हुई तो भाजपा पार्षद दल मेयर कार्यालय पर प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।

वहीं भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल व सचेतक लोकेश पाल ने कनखल में बैठक कर मेयर को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने पति के दवाब में नगर की जनता के हितों के साथ खिलवाड़ न करें, महामारी के समय राजनीतिक नौंटकी छोड़कर नालों की सफाई व सेनेटाइजर के छिड़काव को प्रारम्भ कराये।

पार्षद अनिल मिश्रा, अनिल वशिष्ठ, विनित जौली, विकास कुमार, ललित सिंह रावत, शुभम मंदोला, नितिन शर्मा माणा, प्रशांत सैनी, सचिन अग्रवाल, सचेतक लोकेश पाल, पार्षद नागेन्द्र राणा, कमल बृजवासी, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने भी अविलम्ब नालों की सफाई कराने की मांग की है।संक्रामक रोगों व जल भराव की रोकथाम हेतु शीघ्र प्रारम्भ करायी जाये नालों की सफाई : अनिरूद्ध भाटी
भाजपा पार्षद दल के उपनेता ने मेयर को पत्र भेजकर की नाला गैंग बनवाने व बड़े नालों की सफाई के टेण्डर कराने की मांग
हरिद्वार, 07 मई। संक्रामक रोगों व जल भराव की रोकथाम हेतु नालों की सफाई शीघ्र प्रारम्भ कराने हेतु भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने मेयर अनिता शर्मा को पत्र भेजकर शीघ्र ही नाला गैंग बनवाने व बड़े नालों की सफाई के टेण्डर कराने की मांग की है।
मेयर को भेजे पत्र में अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते शहर के अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं, ऐसे में शहर की स्वच्छता व सेनेटाइजर का छिड़काव नगर निगम की प्राथमिकता होनी चाहिए। अफसोसजनक स्थिति यह है कि जहां शहर में अनेक स्थानों पर कूड़े के अम्बार लगे हुए हैं वहीं नगर निगम क्षेत्र स्थित अधिकांश नाले कूड़े व मलबे से अटे पड़े है। वर्षा ऋतु दस्तक दे रही है ऐसे में गंदगी व मलबे से अटे हुए नाले जहां डेंगू, मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं वहीं नालों में निकासी का स्थान न होने पर अधिकांश गली-मौहल्लों में जल भराव की विकट स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बलवती हो रही है। उन्होंने कहा कि 30 जनवरी 2021 को आहूत नगर निगम की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव सं. 4 के माध्यम से आपने स्वयं 100 कर्मी नाला सफाई कार्य हेतु रखे जाने का प्रस्ताव रखा था जिसे जनहित में सर्वसम्मति से पारित किया गया था। वहीं पार्षद हितेश कुमार के प्रस्ताव सं. 277 व 278 के माध्यम से शहर के सभी नालांें की प्रत्येक तीन माह में सफाई कराना व नाले की सफाई हेतु 10-10 लोगों की 10 गैंग बनाने का प्रस्ताव रखा गया था उक्त प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से पारित किया गया था। अफसोसजनक स्थिति यह है कि पार्षद के प्रस्ताव पर कार्रवाई होना तो दूर आपने अपने द्वारा दी गये प्रस्ताव जिसे बोर्ड ने पास किया था उस पर भी कार्रवाई करने में आपने रूचि नहीं ली। यही नहीं ना तो अभी तक नाला गैंग बना ना ही अभी तक बड़े नालों की सफाई के लिए टेण्डर की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। जिस कारण आगामी माह में डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियां पनपने के साथ-साथ जल भराव से जान-माल की हानि होने की परिस्थिति पैदा हो सकती है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि मेयर महोदया को अपने पति के दवाब से मुक्त होकर शहरहित में नगर निगम की व्यवस्था को दुरूस्त करना चाहिए। नगर निगम कार्यालय को मेयर पति ने भ्रष्टाचार का अड्डा बना लिया है। मेयर महोदया को स्पष्ट करना चाहिए कि जनवरी में पारित प्र्रस्ताव पर उन्होंने अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की। मेयर पति नालों में घुसकर राजनीति करना तो जानते हैं तो वह मेयर को नाले सफाई कराने की सलाह क्यों नहीं देते। नाले के टेण्डर की देरी में भी भ्रष्टाचार की बू आ रही है। क्या मेयरपति द्वारा नाला सफाई के ठेकेदारों से सौदेबाजी करने के चक्कर में नाले सफाई की टेण्डर प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं हो पा रही है। उन्हांेने कहा कि यदि 1 सप्ताह के भीतर नाला गैंग का गठन व बड़े नाले सफाई की टेण्डर प्रक्रिया नहीं प्रारम्भ हुई तो भाजपा पार्षद दल मेयर कार्यालय पर प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।
वहीं भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल व सचेतक लोकेश पाल ने कनखल में बैठक कर मेयर को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने पति के दवाब में नगर की जनता के हितों के साथ खिलवाड़ न करें, महामारी के समय राजनीतिक नौंटकी छोड़कर नालों की सफाई व सेनेटाइजर के छिड़काव को प्रारम्भ कराये।
पार्षद अनिल मिश्रा, अनिल वशिष्ठ, विनित जौली, विकास कुमार, ललित सिंह रावत, शुभम मंदोला, नितिन शर्मा माणा, प्रशांत सैनी, सचिन अग्रवाल, सचेतक लोकेश पाल, पार्षद नागेन्द्र राणा, कमल बृजवासी, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने भी अविलम्ब नालों की सफाई कराने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here