पीयूष वालिया
धर्मनगरी में महाशिवरात्रि पर भक्तों ने उपवास रखकर शिवालयों में जल चढ़ाया
हरिद्वार, (पंजाब केसरी)ः धर्मनगरी में महाशिवरात्रि पर भक्तों ने उपवास रखकर शिवालयों में जल चढ़ाया। मंदिरों में जलाभिषेक के लिए कतारें लगी रही। भक्तों ने भोले शंकर की पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगी। इसके साथ ही मंदिरों में सुबह से देररात तक कीर्तन-भजन गाए गए। बाहर से आए कांवड़िए हरकी पैड़ी गंगा घाट पर स्नान कर कांवड़ लेकर अपने गंतव्य को निकले शिवरात्रि पर शुक्रवार तड़के से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतरों लग गई। कनखल के दक्ष मंदिर, तिलभांडेश्वर, दरिद्र भंजन, दुख भंजन मंदिर, ज्वालापुर और उत्तरी हरिद्वार के शिव मंदिरों में पूजा- अर्चना करने के लिए शिवभक्तों की लम्बी कतारें देखने को मिली। श्यामपुर मार्ग स्थित नीलेश्वर मंदिर में भी काफी संख्या श्रद्धालु जलाभिषेक करते दिखे। मान्यताओं के अनुसार हिंदुओं का एक धार्मिक त्योहार है। पुराणों के अनुसार इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी. महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद पाने के लिए महाशिवरात्रि को बहुत खास माना गया है। महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर की मूर्ति या शिवलिंग को पंचामृत से स्नान कराकर लोटे से जल चढ़ाया जाता है। फिर चंदन का तिलक लगाकर, बेलपत्र, भांग, धतूरा, जायफल, कमल गट्टे, फल, मिष्ठान, मीठा पान, इत्र चढ़ाना चाहिए। किसी भी विशेष पूजा पर भगवान के आगे कुछ दक्षिणा जरूर चढ़ाना चाहिए. शिवरात्रि के दिन सुबह से लेकर पूरी रात तक दीपक जलाने से शिव और पार्वती की कृपा प्रप्त होती है। माना जाता है कि इस दिन पुजा-पाठ करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है साथ ही, अविवाहितों को मनपसंद जीवनसाथी मिलता है। महाशिवरात्रि के त्योहार पर श्रद्धालु व्रत भी रखते हैं। इस दिन शिवालय जाकर शिवलिंग पर गंगाजल और गाय का दूध अर्पित करने से कल्याण होता है। कई स्थानों पर इस दिन शिव पर ध्यान और शिव मंदिरों में पूरी रात जागरण भी किया जाता है। धर्मनगरी में शिवभक्तों की भीड़ देश शाम तक बढ़ती रही। चहुंओर बम-बम भोले के जयकारे लगते रहे। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों से बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचे थे, जोकि आज प्रातः रवाना हो गए। इधर कांवड़ यात्रियों की भीड़ से बाजारों की रौनक देखते ही बन रही थी। शिव भक्तों की सुविधा को इस बार पहली दफा पुलिस की ओर से ट्रैफिक प्लान भी लागू किया गया था। इधर नगर निगम की ओर से पथ प्रकाश व्यवस्था भी दुरुस्त कराई गयी थी