थाना अध्यक्ष फतेहपुर मनोज चौधरी ने व्यापारियों के साथ कि शांति समिति मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कस्बा छुटमलपुर के सभी व्यापारी उपस्थित रहे

0
551

थाना अध्यक्ष फतेहपुर मनोज चौधरी ने व्यापारियों के साथ कि शांति समिति मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कस्बा छुटमलपुर के सभी व्यापारी उपस्थित रहे

रिपोर्टर सलमान अली

सहारनपुर प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक

सह संपादक अमित मंगोलिया

थाना फतेहपुर क्षेत्र में शांति समिति मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कस्बा छुटमलपुर के सभी व्यापारी मौजूद रहे इस अवसर पर बोलते हुए नवनियुक्त थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है और करोना वायरस से बचने के लिए सभी लोगों को स्वच्छता और अपने आसपास साप सफाई का विशेष ध्यान रखे उन्होंने करोना वायरस से बचाव के टिप्स देते हुए कहा कि छीकते और खासते समय नाक और मुँह को मास्क से ढके साथ ही साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोये और हाथ मिलाने की वजह हाथ जौडकर नमस्कार करे इसके अलावा व्यापारी यो को कहा कि अपनी दुकानों में सब लोग सीसीटीवी कैमरों का आवश्यक रूप से लगाएं अगर कोई व्यापारी सीसीटीवी कैमरा लगाने में असमर्थ है तो मैं उसकीअपनी तौर से मदद करूंगा इस मौके पर मंडल नगर अध्यक्ष राजेश राणा नगर महामंत्री राव साज़िद ने विचार रखे इस मुख्य मौके मौजूद रहे एस एस आई मनोज कुमार नगर अध्यक्ष राजेश राणा नगर महामंत्री राव साज़िद कोषाध्यक्ष विनोद गोयल डा देवराज पुन्डीर प्रवेज अंसारी रिजवान सर्राफ कलाम सुनार मनीश बंसल राजकुमार डाबर दानिश संजय पाहुवा गुलशन गाधी मनोज मेहशवरी आदि व्यापार मंडल के पदाधिकारी व समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहे*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here