पीयूष वालिया
*भैसवंशीय पशु को काटने के जुर्म में पुलिस टीम ने 01 आरोपी दबोचा, मौके से 120 किलो मांस व उपकरण बरामद*
आज दिनाँक 8.03.2024 को मुखबिर खास ने सूचना गठित टीम ईमली रोड पहुंची तो 01 व्यक्ति भैस वंशीय पशु को काटते हुए मिला। मौके पर पशु कटान के उपकरण व 120 किलो ग्राम भैंस वंशीय पशु का मांस बरामद होने पर उक्त व्यक्ति को जुर्म बताते हुए हिरासत में लिया गया।