नाबालिक से दुष्क्रम के मामले में फरार 02 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

0
118

 

पीयूष वालिया

*नाबालिक से दुष्क्रम के मामले में फरार/वांछित चल रहे 02 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा*

*पीडिता के सर पर माता-पिता व संरक्षक का साया न होने से आरोपियों ने बनाया अपने हवस का शिकार*

*उक्त प्रकरण में वादी मुकदमे ने भी अपने साथियों के साथ अपने निजी स्वार्थ के लिये पीडिता को बनाया था अपने षडयन्त्र का शिकार*

दिनांक 18.02.2024 को श्री फारुख पुत्र जमशैद निवासी कान्हापुर थाना कोतवाली रुडकी जिला हरिद्वार द्वारा कोतवाली लक्सर अपनी नाबालिग भान्जी का दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में थाने पर तहरीर दी गयी जिस पर कोतवाली लक्सर पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में वाछिंत/ईनामी अभियुक्तगण की धरपकड़ हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

SSP जनपद हरिद्वार के दिशा निर्देश में SHO लक्सर द्वारा पुलिस टीमे गठित कर अभियुक्तगणों की तलाश हेतु रवाना किया गया । गठित पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित अलग-अलग स्थानों पर अभियुक्तगण के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी लेकिन अभियुक्तगण अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे।
पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए आज दिनांक 30.03.2024 को अभियुक्तगण अहसान व अरशद जैनपुर लक्सर से धर दबोचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here