वैध दस्तावेज के कैश ले जाना पड़ा भारी, पुलिस टीम ने किये 70,000/- रुपये जब्त

0
239

पीयूष वालिया 

*हरिद्वार पुलिस की थाना क्षेत्रों में लगातार संघन चैकिग जारी*

*बिना अनुमति/वैध दस्तावेज के कैश ले जाना पड़ा भारी, पुलिस टीम ने किये 70,000/- रुपये जब्त*

*पूछताछ करने पर नगद कैश रखने व ले जाने के सम्बन्ध में नही दे पाये संतोषजनक जबाब*

आगामी लोकसभा चुनाव में धन-बल का इस्तेमाल रोकने के लिये व राज्य में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टीगत थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तु की चैकिंग हेतु SSP हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा निर्देशित किया गया जिसके क्रम में लक्सर पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर क्षेत्र में चैंकिग की जा रही है ।
संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की चैकिंग के दौरान थाना लक्सर पुलिस टीम द्वारा बेगमपुल सुल्तानपुर मे मो0सा0 संख्या यूके 08 एएक्स 3430 पर सवार एक व्यक्ति आशु पुत्र पवन निवासी पथरी जनपद हरिद्वार के पास से 70000/ रुपयें नगद कैश बिना अनुमति/ वैध दस्तावेज व मौके पर नगद कैश के सम्बन्ध में संतोषजनक जबाब ने देने पर जब्त किया गया।

एफ0एस0टी0 टीम / पुलिस टीम द्वारा मौके पर कैश को कब्जे मे लेकर सील कर उक्त व्यक्ति को उपरोक्त बरामद नगद कैश के सम्बन्ध में स्वंय का जबाब/वैध दस्तावेज सम्बन्धित के समक्ष पेश करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर मौके से रवाना किया गया ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here