पीयूष वालिया
*भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन,मोदी जी के दिल में उत्तराखंड बसता है और प्रत्येक उत्तराखंडवासी उन्हे अपना स्वाभाविक अभिभावक मानता है – महेन्द्र भट्ट*
आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और भाजपा पदाधिकारीयो द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना इसके अंतर्गत उत्तराखंड में अब तक 55.03 लाख से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं इस योजना में अब तक 7 लाख से अधिक मरीज निःशुल्क उपचार करा चुके हैं। उन्होंने बताया पीएम आवास योजना राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 51,097 गरीब परिवारों को घर मुहैया करवाया गया है पीएम किसान समृद्धि योजना उत्तराखंड के 9.53 लाख से ज्यादा किसानों प्रतिवर्ष 6000 रुपए की धनराशि प्राप्त हो रही हैं। उज्जवला योजना इस योजना के तहत उत्तराखंड में कुल 5,25,768 मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे गए है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों के 1 लाख 94 हजार पात्र व्यक्तियों को मुफ्त राशन की आपूर्ति की जा रही है। हरिद्वार लोकसभा को दृष्टिगत रखते हुए पत्रकारों को बताया कि
हरिद्वार में आधुनिक मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य लगभग अपने अंतिम चरण में है हरिद्वार में रिंग रोड का निर्माण कार्य बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है हरिद्वार में भूपतवाला शांतिकुंज फ्लाईओवर का निर्माण कार्य हाल ही में संपन्न हुआ है जिससे जाम से निजात मिलेगी हरिद्वार में पूरे कुंभ क्षेत्र में आज भूमि गत बिजली बिजली की लाइन डाल चुकी है तथा हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में घर-घर रसोई गैस की लाइन भी डल चुकी है
उन्होंने बताया कि *हमारी डबल इंजन की सरकार में उत्तराखंड आज विकास के हाइवे पर दौड़ रही है। जल्द ही देवभिमिवासी पहाड़ पर रेल को चढ़ते देखेंगे।* इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि चार धाम ऑल वेदर रोड, बद्रीनाथ-केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, माँ पूर्णागिरी शक्तिपीठ रोप वे, वन्दे भारत सहित नए ट्रेने, सीमान्त ग्रामों का विकास, माणा देश का प्रथम गाँव ।
इसी तरह टनकपुर-पिथौरागढ़-आदि कैलाश तक ऑल वेदर रोड राष्ट्रीय राजमार्ग का नवनिर्माण नई हवाई उड़ानें- पंतनगर से दिल्ली, पिथौरागढ़ से देहरादून एयर हैली कनेक्टिविटी हल्द्वानी-पिथौरागढ़-मुनस्यारी, हल्द्वानी-चम्पावत, देहरादून- गौचर, देहरादून-चिन्यालीसौड़
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग और टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन, पंतनगर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, आदि विकास कार्य हुए है उन्होंने बताया कि
*यूसीसी* लागू करने वाला पहला राज्य बनना उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है ।
ईमानदार, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से हो रही भर्तियों से हजारों युवक युवतियां ने रोजगार प्राप्त किया है उन्होने बताया की *देवभूमि की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं धार्मिक पहचान संरक्षित रखने के लिए हम पूर्ण रूप से कटिबद्ध हैं, जिसके लिए हमारी सरकार सख्त धर्मांतरण कानून लेकर आई ।* CAA लागू करने से उत्तराखंड में भी हजारों शरणार्थी भाई बहिनों को भी नागरिकता प्राप्त हो रही है,
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रभट्ट ने बताया कि *मातृ शक्ति के सामर्थ्य से बने उत्तराखंड में माताओं बहिनों को राज्य की सेवाओं में 30 फीसदी अवसर प्रदान हमने किया ।*
महेंद्र भट्ट ने कहा की *कांग्रेसी परिवारवाद की बेल को उत्तराखंड में सींच रहे है हरीश रावत….देवभूमिवासियों इस बार भी इस सोच को नकारने वाली हैं।*प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद नरेश बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति राज्य मंत्री श्याम वीर सैनी, लोकसभा मीडिया प्रमुख विकास तिवारी, रुड़की जिला प्रभारी आदित्य चौहान, जिला महामंत्री प्रवीण संधू, अरविंद गौतम,जिला मीडिया प्रभारी एवं लोकसभा मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पाल, जिला मंत्री सतीश सैनी मंडल अध्यक्ष रवि राणा, मंडल मीडिया प्रभारी अमरनाथ तिवारी आदि उपस्थित रहे