पीयूष वालिया
पूरी दुनिया को आध्यात्मिकता के प्रकाश से आलोकित करेगा श्रीराम मंदिर-शरण ज्योति मां
हरिद्वार, 25 जनवरी। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेकर लौटे युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री का श्रवणनाथ नगर स्थित जय मां आश्रम में जय मां मिशन की अध्यक्ष शरण ज्योति मां, साध्वी जीवन ज्योति मां, साध्वी पूजा ज्योति मां, साध्वी शरद ज्योति मां, जगदीश चावला, सोनू आदि भक्तों ने फूलमाला पहनाकर व शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया। जय मां मिशन की अध्यक्ष शरण ज्योति मां व जीवन ज्योति मां ने कहा कि संत महापुरूषों के आशीर्वाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से पांच सौ वर्षो बाद अयोध्या में राम मंदिर का स्वप्न साकार हुआ है और वर्तमान पीढ़ी को भव्य मंदिर में राम लला के विराजमान होने का साक्षी बनने का अवसर प्राप्त हुआ। शरण ज्योति मां ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में संत महापुरूषों की अहम भूमिका है। आज पूरा विश्व सनातन धर्म संस्कृति का अपना रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में निर्मित भव्य दिव्य श्रीराम मंदिर पूरी दुनिया को आध्यात्मिकता के प्रकाश से आलोकित करेगा। स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि भगवान श्रीराम किसी एक वर्ग के नहीं बल्कि सभी के हैं। अयोध्या में दिव्य मंदिर में राम लला के विराजमान होने से भारत के नए सांस्कृतिक युग की शुरूआत हुई है। भगवान श्रीराम की कृपा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सफलताओं के नए आयाम रचेगा और विश्व गुरू की पदवी पर आसीन होगा।