पीयूष वालिया
*गुण्डा एक्ट में हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही*
आधा दर्जन अपराधियों को जिले की सीमा से किया बाहर
*समय सीमा से पहले जिले की सीमा में प्रवेश न करने की दी हिदायत*
*शराब तस्करी व सट्टे के कारोबार में लिप्त थे अपराधी*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु पेशेवर अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा गुंडा तत्वों के विरुद्ध चलानी रिपोर्ट आवश्यक कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय प्रेषित की गई थी।
आज दिनांक 4/4/24 को माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेश के क्रम में 06 अपराधियों को जनपद सीमा से बाहर करते हुए जनपद मुजफ्फरनगर की सीमा में छोड़ा गया व हिदायत दी गई की 01 माह तक जिला हरिद्वार की सीमा के अंदर प्रवेश वर्जित है ।
मा0न्यायालय के आदेश का उल्लंघन हुआ तो नियमानुसार विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।