चोरी की घटना को अंजाम दे रहे दो गिरफ्तार

0
53

पीयूष वालिया

चोरी की घटना को अंजाम दे रहे दो गिरफ्तार
आरोपियों में एक जिला बदर भी शामिल
हरिद्वार, 26 अप्रैल। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गाड़ियों के पार्टस के गोदाम में चोरी कर रहे दो व्यक्त्यिों को मौक पर दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी को हाल ही में एक महीने के लिए जिला बदर किया गया था। आरोपियों के कब्जे से गाड़ी के स्पेयर पार्टस बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार सलेमपुर महदूद स्थित गाड़ियों के स्पेयर पार्टस के गोदाम में चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौके से गोविंदपुर दादूपुर निवासी सरफराज पुत्र रिजवान व साहिल पुत्र खुर्शीद को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में बुलेरो के 25 किलोग्राम स्पेयर पार्टस बरामद हुए। गिरफ्तार किए गए आरोपी साहिल को हाल ही में जिलाधिकारी के आदेश पर एक माह के लिए जिला बदर किया गया था। आदेश का उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ गंुडा अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई मनोज नौटियाल, कांस्टेबल अजय व करम शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here