डीएवी पब्लिक स्कूल के कक्षा 7 के छात्र आरव खान का अंडर 14 आयु वर्ग में बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया टीम कैंप के लिए हुआ चयन हरिद्वार के लिए गौरव का क्षण: संदीप गोयल

0
55

पीयूष वालिया

डीएवी पब्लिक स्कूल के कक्षा 7 के छात्र आरव खान का अंडर 14 आयु वर्ग में बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया टीम कैंप के लिए हुआ चयन हरिद्वार के लिए गौरव का क्षण: संदीप गोयल
जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि आज 22वीं उत्तराखंड जूनियर अंडर 19 बास्केटबॉल राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का शुभारंभ नेहरू युवा केंद्र में हुआ जिसमें उत्तराखंड राज्य से छात्र एवं छात्रा वर्ग की 21 टीमों ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि इस प्रकार के राज्य स्तरीय आयोजनों से हरिद्वार को और हरिद्वार के बास्केटबॉल के खिलाड़ियों को एक नई पहचान मिली है हरिद्वार के ही डीएवी स्कूल के छात्र का भारतीय टीम के कैंप के लिए चयन होना हरिद्वार के लिए गौरव का क्षण है इसके लिए वह उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारीयो को और कोच को बधाई देते हैं
उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा की आज हरिद्वार और उत्तराखंड के बास्केटबॉल के खिलाड़ी एक नई ऊर्जा के साथ इस खेल को खेल रहे हैं और राज्य से बाहर जहां भी खेलने जाते हैं वह उत्तराखंड का नाम रोशन करते हैं उन्होंने इसके लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का भी आभार व्यक्त किया और खेलो इंडिया को और प्रोत्साहित करने का विषय भी खिलाड़ियों के समक्ष रखा
कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष ओपी चौहान ने कहा हमारे उत्तराखंड में बास्केटबॉल में अनेक ऐसी प्रतिभाएं हैं जो आज अपनी प्रतिभा का प्रकटीकरण लगातार हर प्रतियोगिता में कर रहे हैं इस प्रकार के खेलों से खिलाड़ियों का शारीरिक और मानसिक विकास भी लगातार हो रहा है और वह खेल के साथ-साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं
आज के कार्यक्रम में संगठन के उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह, देवेंद्र प्रधान,रिशु चावला, उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पदम प्रकाश शर्मा, सचिन शर्मा, आलोक शर्मा योगेश शर्मा शिवम आहूजा लक्ष्य शर्मा मनोरम शर्मा
आदि उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here