अंडर पास को लेकर चल रहे घरना पर एनएचआई के अधिकारियो से वार्ता के बाद ग्रामीणों ने किया धरना समाप्त।

0
116

पीयूष वालिया

अंडर पास को लेकर चल रहे घरना पर एनएचआई के अधिकारियो से वार्ता के बाद ग्रामीणों ने किया धरना समाप्त।
बहादराबाद। रिंग रोड पर अंडर पास की मांग कर रहे इब्राहिमपुर के ग्रामीणों से वार्ता करने के लिए एन एच और प्रोजेक्ट के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण नही माने। अतमलपुर बोंगला से सराय होते हुए बिजनौर एन एच से जोड़ने वाली रिंग रोड पर इब्राहिमपुर के ग्रामीणों ने बहादराबाद और इब्राहिमपुर गांव मिलने वाली सड़क को बंद करने और अंडर पास बनवाने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं जिसपर शनिवार को एन एच के अधिकारियो ने धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अंडर पास की समस्या का समाधान नही होता है तब तक घरना जारी रहेगा। इस दौरान एन एच के लेंड सरवेयर अतुल शर्मा ने बताया कि जिस स्थान पर धरना चल रहा है। इसके आस पास 900, मीटर में एन एच कोई कार्य नहीं करेगा। इस सम्बंध में प्रपोजल बनाकर केंद्र सरकार को भेजा गया है। केंद्र की स्वीकृति के बाद ही इब्राहिमपुर रोड पर अंडर पास बनाया जाएगा। वार्ता के दौरान रिंग रोड बना रही कंपनी रिकोन्न के डीजीएम अवतार कौशिक, ग्रामीणों में शहीद नेता, भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फेडरेशन प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान, सतीश चौहान, पिर्यवर्त, आदिल खान, राव इरशाद, राव सदाकत,राव इमरान, जुल्फुकसर, सन्दीप सासी, शेर मोहमद ठेकेदार, राव शमशेद,
इकबाल, जहूर हसन, मुल्तान, अमीर इकबाल,संजय कुमार,नफीस खान,बिजेन्द्र शिर्सवाल, आदि बड़ी सँख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here