पीयूष वालिया
*01 जेसीबी व 01 डंपर को किया सीज*
श्रीमान SSP हरिद्वार महोदय द्वारा जनपद में अवैध खनन/ ओवर लोडिंग पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, जिस पर थाना बुग्गावाला क्षेत्र में अवैध रुप से खनन / ओवर लोडिंग से भरे वाहनों की धरपकड़ हेतु चलाए गए अभियान में पुलिस टीम द्वारा ओवर लोड से भरा 01 डंपर व 01जेसीबी मशीन को सीज किया गया।