पीयूष वालिया
हरिद्वार 27 अप्रैल। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने नगर में आज अनाधिकृत निर्माण विकास कार्यों की रोकथाम करने हेतु कई स्थानों पर अवैध निर्माणाधीन भवनों को सील करने की कार्यवाही की।
भट्टा कॉलोनी भूपतवाला, सप्तसरोवर, आदि स्थानों पर लगभग 9-10 भवनों को प्राधिकरण की टीम द्वारा सील किया गया।
उल्लेखनीय है कि कई लोगों द्वारा मानचित्र स्वीकृति से भिन्न भवन उपविधि के प्राविधानों के विरुद्ध निर्माण करने के कारण सील किया गया है।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माण पर भवनों पर सील की कार्यवाही जारी रहेगी।