पीयूष वालिया
सरस्वती विद्या मंदिर भेल के हाईस्कूल के टाॅपर बने युसूफ सिद्दकी
शिवांश श्रीवास्तव ने 16वां, अश्मित पांडे तथा वंशिका ने 19वां, आस्था ने 24वां स्थान प्राप्त किया
हरिद्वार, 30 अप्रैल। मंगलवार को जारी किए गए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के हाईस्कूल के छात्र युसूफ सिद्दकी ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश वरीयता सूची में नौंवां और जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शिवांश श्रीवास्तव ने 96.4 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश में 16वां, अश्मित पाण्डेय तथा वंशिका ने 95.8 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश में 19वां तथा आस्था ने 94.8 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश में 24वां स्थान प्राप्त किया। सत्र 2023-24 में हाईस्कूल में विद्यालय के 150 छात्र, 82 छात्राओं समेत कुल 232 तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में 61 छात्र तथा 39 छात्राओं समेत कुल 100 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। विद्यालय का हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 98 फीसदी तथा इंटरमीडिएट का 85 फीसदी रहा। इंटरमीडिएट परीक्षा में विद्यालय की छात्रा राधिका ने 442 अंक 88.4 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान रोशनी तथा अमृता सिंह ने 440 अंक 88 फीसदी प्राप्त द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। शिवम सिंह ने 436 अंक 87.2 फीसदी प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय प्रबंधक दीपक सिंघल, डा.शिवशंकर जायसवाल प्रधानाचार्य लोकेंद्रदत्त अंथवाल, विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार, रूद्र प्रताप शास्त्री, बृजेश, भानु प्रताप चैहान, अमित कुमार आदि ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।