*हरिद्वार एनटीसी एकेडमी में यूपी के गजरौला में हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों का किया गया जोरदार स्वागत

0
23

पीयूष वालिया

*हरिद्वार एनटीसी एकेडमी में यूपी के गजरौला में हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों का किया गया जोरदार स्वागत*

*14 गोल्ड 10 रजत और 02 कांस्य पदक लेकर लौटे हरिद्वार के खिलाड़ी*

हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के गजरौला में हुए ओ.आई.एस. जोनल इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हरिद्वार जिले के अलग-अलग स्कूलों से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर हरिद्वार जिले के साथ-साथ उत्तराखंड का भी नाम रोशन किया जिसको लेकर एनटीसी एकेडमी के द्वारा सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के गजरौला में हरिद्वार के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 26 पदक अपने नाम किए। इस प्रतियोगिता में हरिद्वार जिले के कई स्कूलों से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें डीपीएस दौलतपुर डीपीएस रानीपुर हरिहरानन्द स्कूल कनखल एवं प्राथमिक विद्यालय कनखल सामिल रहें। इन सभी खिलाड़ियों के लिए गुरुवार की शाम NTC एकेडमी के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर श्री श्री 1008 निर्माण पीठाधीश्वर राजगुरु बीकानेर आचार्य विशोकानंद भारती जी महाराज ने खिलाड़ियों को फूल मालाए एवं पदक पहनाकर सम्मानित किया। अपने संबोधन के दौरान आचार्य द्वारा खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए उनके हेड कोच राजेंद्र नौटियाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप देश हित में बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं इसके लिए हमारी ओर से खिलाड़ियों के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा जिससे कि भविष्य में सभी खिलाड़ी आगे चलकर प्रदेश सहित देश का नाम रोशन करें। इसके पश्चात उन्होंने कहा कि आज यहां पर आकर मेरी पुरानी यादें ताजा हो गई है क्योंकि पूर्व में मैं भी एक खिलाड़ी रहा हूं और मुझे भी कई बार खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है इसके पश्चात उन्होंने सभी को आशीर्वाद रूपी प्रसाद वितरण किया। वहीं दूसरी और एनटीसी के हेड कोच राजेंद्र नौटियाल ने बताया कि हरिद्वार के विभिन्न स्कूलों से खिलाड़ियों ने बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है इतने कम समय की प्रैक्टिस के बावजूद भी खिलाड़ियों ने 26 पदक अपने नाम किया जिसमें 14 गोल्ड 10 रजत एवं 02 कांस्य पदक शामिल है। उन्होंने बताया कि मैं लगातार हरिद्वार जिले के सभी स्कूलों से समन्वय बनाकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का कार्य कर रहा हूं जिससे सभी खिलाड़ी आगे चलकर देश के लिए पदक लेकर आए। साथ ही उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड ही नहीं भारत की सबसे छोटी ताइक्वांडो खिलाड़ी शिवाक्षी नौटियाल जिसकी उम्र केवल 3 वर्ष 3 महीने है उसके द्वारा भी रजत पदक अपने नाम किया गया। शिवाक्षी नौटियाल देहरादून जिले की चकराता तहसील के कोटि कनासर गांव की रहने वाली है। यह गांव जौनसार बाबर क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इसके पश्चात एनटीसी अकादमी की प्रेसिडेंट कविता नौटियाल ने बताया कि दूसरे प्रदेशों में प्रतियोगिताओं के दौरान अच्छे प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को इस प्रकार के सम्मान समारोह के द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए जिससे कि उनका मनोबल बढ़े और भविष्य में और बेहतर करने का प्रयास कर सकें। प्रतियोगिता में प्रतिभागी पदक विजेता खिलाड़ियों की सूची में डीपीएस दौलतपुर के 11 खिलाड़ियों ने अपने आयु वर्ग व भार वर्ग में पदक जीते: रुद्र प्रताप VIII – B, U-53 कैडेट में स्वर्ण पदक अथर्व VIII – B, U-41 कैडेट में स्वर्ण पदक
पृथ्वीराज चौहान VIII – B, U-53 कैडेट में स्वर्ण पदक अर्णव पुरी XII , U-55 जूनियर में स्वर्ण पदक आकृति चौहान VIII – B, U-41 कैडेट में स्वर्ण पदक काव्या VI- D U-29 सब जूनियर में स्वर्ण पदक आर्यन प्रजापति VIII – B, U-53 कैडेट में रजत पदक सक्षम कुमार VIII – B, U-53 कैडेट में रजत पदक अंजलि नेगी IX – B, U-37 कैडेट में रजत पदक अंजनी Prep Sr., U-18 रजत पदक सोनाली जंगला VI – D, U-29 सब जूनियर कांस्य पदक डीपीएस रानीपुर
अवर्ण्य जैन VI-I, U-31 सब जूनियर स्वर्ण पदक
त्रियांश III-K, U-50 सब जूनियर रजत पदक डीएवी सैंटनरी के खिलाड़ी अथर्व पंडित U-32 सब जूनियर कांस्य पदक पुलकेश राजपूत IX-F, U-45 कैडेट में रजत पदक विराज राजपूत II-B, U-21 PV रजत पदक हिमांगी राजपूत X-E, U-52 कैडेट में स्वर्ण पदक प्रतिज्ञा राय VIII, U-41 कैडेट में रजत पदक एसएचपीएस कनखल रेयांश II, U-22 PV स्वर्ण पदक अमृता एम. भट्ट U-24 PV स्वर्ण पदक श्री लक्ष्मी एम. भट्ट U-16 PV स्वर्ण पदक जीपीएस कनखल स्कूल के गणेश U-35 सब जूनियर स्वर्ण पदक सत्यम नाथ I, U-18 PV स्वर्ण पदक मयंक नाथ IV, U-20 स्वर्ण पदक संतोष नाथ IV, U-20 कैडेट में रजत पदक अपने नाम किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here