पीयूष वालिया
युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपी युवक गिरफ्तार
हरिद्वार, 4 मई। युवती को परेषान तथा ब्लैकमेल करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार नाई सोता निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर रोहन पुत्र सुमित उर्फ सोली निवासी जनता रोड बाल्मिकी बस्ती थाना कोतवाली सिटी सहारनपुर के खिलाफ बेटी को परेषान व ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। तहरीर में पिता ने आरोप लगाया था कि परेषान व ब्लैकमेल किए जाने से परेषान होकर उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपी रोहन की तलाष में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उसे ईमलीखेडा रोड धूना मन्दिर सुखी नहर के पास से गिरफ्तार कर अदालत में पेष किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। एसआई संजीव चौहान व कांस्टेबल षिवषंकर भट्ट षामिल रहे।