पीयूष वालिया
धूमधाम से निकाली साईं बाबा की पालकी शोभायात्रा
हरिद्वार, 4 मई। उत्तरी हरिद्वार स्थित भूपतवाला में साईं बाबा मंदिर का स्थापना दिवस श्रीसांई बाबा चौरिटेबल ट्रस्ट आश्रम की ओर से धूमधाम से मनाया जा रहा है। शनिवार को साईं बाबा की पालकी शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। हरकी पैड़ी पर साईं बाबा की प्रतिमा को स्नान कराया गया। जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए।
मंदिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन पालकी शोभायात्रा निकाली गई। मैनेजिंग ट्रस्टी प्रिया दत्ता ने बताया कि पालकी शोभायात्रा रामलीला मैदान मायादेवी मंदिर से शुरू हुई और हरकी पैड़ी होते हुए श्री सांई मंदिर पहुंची। इससे पहले हरकी पैड़ी पर पालकी यात्रा में शामिल साईं बाबा की प्रतिमा को गंगा स्नान कराया गया। प्रिया दत्ता ने कहा कि साईं बाबा की आराधना करने से सभी कष्टों का निवारण हो जाता है। परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। मुख्य सेवादार सुनील नागपाल ने कहा कि श्रद्धा और विश्वास के साथ सांईबाबा की पूजा अर्चना करने से सभी कष्टों का निवारण होता है। कार्यक्रम के तहत मंदिर में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। जिसमें अरविन्द साई, सुरेंद्र सक्सेना, मुकेश सक्सेना व अमित सक्सेना ने सांई भजन प्रस्तुत किए।